प्रिय बन्धु/बहिन,
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दिगम्बर जैन मैरेज ब्यूरो के द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2025 रविवार को समाजरत्न स्व. श्री माणिकचंद पाटनी स्मृति अंतर्राष्ट्रीय सामान्य व उच्चशिक्षित, प्रोफेशनल्स युवा (परिचय) मेला 2025 हंसदास मठ, एरोड्रम रोड़, बड़ा गणपति के पास, इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य योग्य जीवनसाथी चयन व समाज की बेटियाँ, समाज में ही रहे। वर्ष 1987 से संस्था परिचय सम्मेलन आयोजित कर रही हैं। परिचय सम्मेलन के बाद भी यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। देश में सतत् इस कार्य हेतु एक मात्र सामाजिक संस्था हैं। आजकल व्यवसायिक शिक्षा के बढ़ते चलन से युवक-युवतियाँ अपने समानान्तर शिक्षित को जीवन साथी चुनने का प्रयास करते है और इस प्रयास में अभिभावकगण परेशान होते रहते है। आज की व्यस्त जिंदगी में विवाह योग्य बेटे/बेटी के लिए योग्य जीवनसाथी चयन के लिए यह आयोजन वरदान हैं। कार्यक्रम में प्रत्याशी की अनुपस्थिति में अभिभावक भी अपने बेटे/बेटी का परिचय दे सकते हैं। कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष आयोजन कुछ नवीनता लिए होगा जो आपको कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा – अब आप फार्म ऑनलाईन भी भरकर भेज सकते हैं- www.parinaypratik.com पर फार्म ऑनलाईन या मेल पर भेजने के बाद वाट्स एप नं. 9827571612 पर मैसेज अवश्य करें।
- प्रत्याशियों की जानकारी की स्मारिका “परिणय-प्रतीक” विशेषांक रंगीन प्रकाशित होगी।
- प्रत्याशी का अलग से बायोडेटा फुल पेज रु. 5000/- व आधा पेज रु. 3000/- में प्रकाशन की सुविधा। इस हेतु बड़ा फोटो भेजे।
- परिचय सम्मेलन स्मारिका में प्रत्याशी के साथ ही माता-पिता के फोटो भी प्रकाशित किये जावेंगे जो प्रत्याशी परिचय में सहायक होंगे।
- कार्यक्रम में प्रत्याशी के उपस्थित नहीं होने पर अभिभावक मंच पर अपने बेटा /बेटी का परिचय दे सकेंगे। हमारा प्रयास होगा कि आपका बेटा /बेटी कहीं भी हो अगर वो चाहेंगे तो ऑनलाईन लाईव परिचय स्क्रीन पर कार्यक्रम के दौरान करा सकेंगे।
- बाहर से आने वाले प्रत्याशी, अभिभावक की आवास व्यवस्था की गई है। वैसे तो आवास व्यवस्था समिति की ओर से शेयरिंग बेस पर निः शुल्क की गई है। इस हेतु आप श्री प्रमोद सोगानी-9826736037, विरेन्द्र बड़जात्या – 94068 53200 एवं अनिल बड़जात्या – 8989505673 से संपर्क करें। पूर्व आरक्षण पर ही आवास व्यवस्था उपलब्ध होगी।
- प्रातः 11 बजे प्रत्याशी मंच परिचय, अतिथि स्वागत भोजनावकाश के पूर्व व भोजनावकाश के पश्चात् पुनः प्रत्याशी मंच परिचय व कार्यक्रम प्रातः 9 बजे रजिस्ट्रेशन, किट वितरण, प्रातः 10 बजे स्वपरिचय (स्क्रीन) पर ताकि आपकी उपस्थिति को सभी दर्ज कर सकें प्रत्यक्ष मिलन होगा। समय का विशेष ध्यान रखे।
- किट / स्मारिका प्राप्ति हेतु रसीद प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- 20 से अधिक फार्म भरवाने वाले महिला, पुरूष, संगठन, ग्रुप को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। आप परिवार में विवाह योग्य बेटे /बेटी का या परिचित का संलग्न आवेदन पत्र (फोटो कॉपी भी) भरकर मय फोटो के साथ कार्यालय पर भेजे।
शुल्क निम्न प्रकार है। (1) कार्यक्रम पंजीयन शुल्क मय स्मारिका के रुपये 1000/- (प्रत्याशी एवं दो अभिभावकों के लिए आवास व भोजन (2) केवल पत्रिका में सिर्फ प्रकाशन हेतु प्रकाशन शुल्क रूपये 500/- (स्मारिका चाहिए तो पृथक से क्रय करना होगी एवं अन्य किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी)। (3) सिर्फ स्मारिका प्राप्ति हेतु शुल्क रू. 600/-, पत्रिका डाक द्वारा मँगाने पर 100/- रु. डाक शुल्क अतिरिक्त होगा। (4) ड्राफ्ट/चैक दिगम्बर जैन मेरेज ब्यूरो इन्दौर के नाम से देय होगा। हमारा बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र A/C No. 60371012835 में नगद अथवा चैक से जमा कर सकते हैं। IFSC Code MAHB0001765 हैं। बैंक रसीद संलग्न करें व रसीद पर प्रत्याशी का नाम अवश्य लिखे। (6) कार्यक्रम में सभी आवेदनकर्ता भाग ले सकते हैं। (07) शुल्क व फार्म कार्यालय पर भी दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक (रविवार अवकाश) नगदी जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित प्रत्याशी ‘परिचय पुस्तिका’ द्वारा सम्पर्क की सतत् प्रक्रिया आरंभ होकर सार्थक परिणाम देती है। मुख्य पत्रिका में प्रकाशन हेतु आवेदन की अंतिम दिनांक 20 दिसम्बर 2024 है। निवेदन – फार्म भरने में अन्तिम दिनांक का इन्तजार न करें।
आवेदन – पत्र
— सादर —
अध्यक्ष
सुरेन्द्र जैन बाकलीवाल
94250 64525
surendra9861@gmail.com
चेयरमेन
डी. के. जैन (78)
98270 96093
jaindk1966@gmail.com
कार्यकारी अध्यक्ष
जैनेश झांझरी
77489 69480
jeneshjanzari@gmail.com
मंत्री
प्रवीण जैन पाटनी
98275 71612
patnipraveen@gmail.com
कोषाध्यक्ष
श्रीमती संगीता विनायका
98272 48979
कार्यालय: 204, सांवरिया पैलेस, 5 सर हुकमचंद मार्ग, काँच मंदिर के सामने, इन्दौर – 452002
© 2024 परिणय प्रतीक – दिगम्बर जैन मैरेज ब्यूरो